छत व दीवारें जर्जर, खिड़की व दरवाजे भी गायब

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मार्टीनगंज विकास खंड क्षेत्र के बूंदा गांव में दो दशक पूर्व तीन कमरों का बना पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। भवन की दीवारें व छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।...

दीदारगंज (आजमगढ़) : मार्टीनगंज विकास खंड क्षेत्र के बूंदा गांव में दो दशक पूर्व तीन कमरों का बना पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। भवन की दीवारें व छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। वहीं गांव के कुछ लोगों ने भवन में भूसा रखकर कब्जा जमा लिया है। भवन खुला होने से वहां दिन व रात में अराजकतत्वों की जुटान होती है। गांव के लोगों का कहना है कि वर्ष 1997-98 में गांव में तीन रूम का पंचायत भवन बना था। देख-रेख के अभाव में खंडहर होता चला गया। अराजकतत्वों ने दरवाजा व खिड़की तोड़कर उठा ले गए। इस समय न तो कोई दरवाजा बचा है और न ही खिड़की। ग्राम प्रधान लीलावती गौतम का कहना है कि शासन से अगर भवन के लिए अलग से धनराशि मिल जाती तो नए भवन का निर्माण कर दिया जाता और गांव के लोगों की समस्या दूर हो जाती। वहीं खंड विकास अधिकारी पीसी राम का कहना है कि नए पंचायत भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव मिलेगा तो प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा। धन आते ही ग्राम पंचायत को दे दिया जाएगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.