
RGA News
पड़ोसी विवाहिता प्रेमिका को भगाकर निकाह करने वाले दो बच्चें के पिता ने प्रेमिका के साथ मिलकर पहली पत्नी को बुरी तरह पीटा और बिजली के तार शरीर से लगाकर करंट के झटके भी दिए। ...
मेरठ:- दो बच्चों के पिता ने पड़ोसी विवाहिता प्रेमिका को भगाकर निकाह कर लिया। उसे अपने घर में लेकर रहने लगा। पहली पत्नी ने विरोध किया तो दोनों ने उसे पीटकर करंट के झटके दिए, जिससे उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने महिला की डाक्टरी कराई, साथ ही उसके घर दबिश दी तो आरोपित फरार हो गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र मजीदनगर निवासी आसिफ की चार वर्ष पूर्व उसी क्षेत्र की युवती से शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। आरोप है कि आसिफ का एक वर्ष से अपनी पड़ोस में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 दिन पूर्व आसिफ प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। कुछ दिन बाद ही आसिफ प्रेमिका को लेकर अपने घर पहुंचा। प्रेमिका को लेकर जबरन पत्नी के साथ रहा रहा है।
प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीटा
आरोप है आसिफ ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह पीटा। बिजली के तार शरीर से लगाकर करंट के झटके भी दिए। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। शोर-शराबे पर पड़ोसी जमा हो गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया।
इन्होंने कहा
इंस्पेक्टर नजीर अली खां ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।