
RGA News
रुपया भरा बैग लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए बैंक कर्मियों ने शोर मचाया तो अन्य लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि एक तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। ...
सहारनपुर,:- जिला सहकारी बैंक के कैशियर से 24 लाख रुपया लूटने वाले बदमाश को लोगों ने बहादुरी दिखाकर पकडऩे में सफलता प्राप्त की। बदमाश का एक साथी तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
सहारनपुर के गंगोह में हथियार बंद बदमाशों ने दिन दहाड़े जिला सहकारी बैंक के कैशियर से 24 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। रुपया भरा बैग लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए बैंक कर्मियों ने शोर मचाया तो अन्य लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि एक तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। बदमाशों का एक अन्य साथी भी बताया जा रहा है जो अपनी बाइक स्टार्ट कर नीचे खड़ा हुआ था।
गंगोह के नारायण सिंह की बिल्डिंग में जिला सहकारी बैंक तीतरों की शाखा है। यहां पर जमा का कोई इंतजाम नही होने के कारण शाखा का कैश रोजाना शाम को गंगोह के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में जमा कराया जाता है। आज सुबह जैसे ही बैंक खुले तभी जिला सहकारी बैंक के कैशियर अमित वर्मा व लिपिक कैशियर अजय कुमार दूसरी शाखा से 24 लाख रुपए लेकर अपने बैंक में पहुंचे तो वहां सीढिय़ों पर पहले से ही दो नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने कैश से भरा बैग ले रहे अमित वर्मा को पकड़ कर उसके मुंह कपड़े से दबा लिया।
अमित ने हिम्मत करते हुए दोनों को लेकर सीढिय़ों से नीचे गिरा दिया। इसके बाद भी बदमाश बैग छीनकर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। शोर मचाने पर बैंक कर्मी व वहां मौजूद अन्य लोग भी बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े। करीब तीन सौ मीटर दौडऩे के बाद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। कैशियर का कहना है कि एक अन्य बदमाश बाइक पर नीचे पहले ही खड़ा हुआ था जो शोर होते ही बाइक लेकर फरार हो गया। लोगों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस जानकारी करने में जुटी है।