
RGA News, चंपावत/टनकपुर
बनबसा पुलिस ने अवैध रूप से नेपाल से तस्करी कर लाई जा रहा विदेशी कंपनियों के जू...
बनबसा : पुलिस ने अवैध रूप से नेपाल से तस्करी कर लाई जा रहा विदेशी कंपनियों के जूते, सैंडल व लेडीज सूट के साथ एक साईकिल सवार नेपाली युवक को पकड़ा। नेपाली युवक से मिले तस्करी के सामान और तस्करी में प्रयुक्त साइकिल को बनबसा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया।
शारदा बैराज चौकी प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया शनिवार देर सांय एक युवक साइकिल में कुछ सामान लेकर नेपाल की ओर से आता दिखाई दिया। चौकी के समीप पहुंचने पर साईकिल सवार युवक के सामान की तलाशी ली तो उसमें विदेश निर्मित अलग-अलग कंपनियों के जेंट्स जूते, लेडीज सूट और लेडीज सैंडल बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक साउद 33 पुत्र धन सिंह निवासी जिमवा नेपाल बताया। तस्कर तस्करी का सामान पकड़ने वाली टीम में एसआइ गोविंद सिंह बिष्ट कास्टेबल तनवीर आलम आदि शामिल रहे।