![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
करवट लेते ही बीमारियों ने हमला बोल दिया है। जिला अस्पताल में बीते तीन दिनों में मरीजों की संख्या 4 हजार से अधिक पहुंच गई है। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लग रही है। हालत यह है कि दो बजे ओपीडी बंद होने के बाद भी मरीज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फीजिशियन डा. बागीश वैश्य ने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। भोर में जहां मौसम ठंडा रहता है वहीं सुबह 9 बजे के बाद से मौसम गरम होने लगता है। दिन का तापमान अधिक और रात का कम होने की वजह से शरीर सामन्जस्य नहीं बैठा पाता। ऐसे में खान-पान में विशेष सतर्क रहना चाहिए। अधिक ठंडा खाने-पीने से परहेज करें खाना साफ और ताजा खाना चाहिए।