आग लगने से 13 बीघा फसल बर्बाद

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज कौशम्बी

जिले में दो अलग-अलग जगहों पर गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 13 बीघा तैयार फसल जलकर राख हो गई। सदर तहसील के गौसपुर टिकरी व सिरचनपुर गांव के बीच में सोमवार की दोपहर को अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास के खेतों को अपनी चपेट में लेने लगीं। किसी तरह ग्रामीणों ने आग बुझाई। आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

गौसपुर टिकरी व सिरनपुर गांव के बीच में पुलिस लाइन के पीछे सोमवार दोपहर को अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे रामसजीवन के खेत समेत कई लोगों के खेत चपेट में आ गया। खड़ी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। हवा चलने के कारण आग बेकाबू हो चुकी थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। दमकलकर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी होने पर राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को दी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.