![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बदायूं : बिसौली पुलिस ने 16 किलो डोडा पाउडर के साथ तस्कर को दबोच लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस के इस गुडवर्क की अधिकारियों ने सराहना की है। रविवार को प्रभारी कोतवाली अश्विनी कुमार को सूचना मिली कि बिसौली के मुहल्ला नूर कालोनी नई बस्ती का रहने वाला जरीब पुत्र शरीफ डोडा पाउडर लेकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रहा है। बताया गया कि शाहबाद रामपुर में उसके साथी मौजूद हैं जिनके साथ वह जाएगा। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने आसफपुर चौराहे के पास चे¨कग शुरू कर दी। जहां चे¨कग के दौरान बाइक सवार पुलिस को देखकर हड़बड़ाहटे हुए दौड़ा तो पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। दौड़कर पुलिस ने उसको पकड़ा तो उसके पास से डोडा पाउडर बरामद हुआ। पुलिस उसके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।