
RGA News
गुरूवार को जागृति विहार स्थित कीर्ति पैलेस में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तबाही मचा दी। एक रिक्शाचालक की जान लेने के बाद कार कई दुकानों में घुसी।...
मेरठ:- मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार स्थित कीर्ति पैलेस चौकी के पास गुरुवार को तेज रफ्तार में आई i10 कार ने राहगीरों को निशाना बना दिया। जिसमें एक रिक्शाचालक की मौत हो गई, तीन-चार राहगीर घायल हो गए। वहीं कई दुकानों के बाहर रखे सामानों में भी टक्कर मार कर तोड़ दिया। इसी बीच वहां भीड़ जमा हो गई और कार से चालक को बाहर निकाल कर पिटाई की। गुस्साएं लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को थाने ले गई।
यह है मामला
जागृति विहार कीर्ति पैलेस पुलिस चौकी के नजदीक रूप श्री चौराहे के पास खड़े दो युवकों को तेज रफ्तार में आई i10 कार ने टक्कर मारी। इसके बाद तेज रफ्तार में कार बालाजी गारमेंट्स के बाहर रखे सामान में जा घुसी। वहां से कार चालक पास ही ओम इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ज्वेलर्स की दुकान के सामान में टक्कर मार दी। इससे दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। कार को रोकने के लिए पीछे-पीछे भीड़ भाग रही थी।
नशे में था कार चालक
बताया जाता है कि कार चालक नशे में था। शिव गंगा साड़ी व ज्वेलर्स की दुकान में टक्कर के बाद उसकी टीन शेड कार पर गिर गई, और कार रुक गई। भीड़ ने कार चालक को खींचकर बुरी तरह पीटा जिससे वह घायल हो गया कंट्रोल रूम की सूचना पर यूपी 100 और मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची कार चालक को हिरासत में थाने ले गई इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी वहीं प्रथम दृष्टया चालक नशे में है जिसका मेडिकल कराया जा रहा है।