![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर : नवागत जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने सोमवार की शाम जिले में पहुंचकर 31वें जिलाधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। अपराह्न करीब छह बजे पहुंचे डीएम ने कोषागार में पहुंचकर प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार पांडेय से चार्ज लिया। इसके उपरांत वापस लौटकर अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात में परिचय प्राप्त किया। वर्ष 1986 बैच के पीसीएस अधिकारी के तौर पर चयनित हुए राकेश कुमार ने अपनी पहली सेवा एसडीएम के तौर पर फैजाबाद जनपद से शुरू की थी। इसके उपरांत 2005 में आईएएस पर एवार्ड होने के बार विभिन्न जिलों में एसडीएम, एडीएम व सीडीओ के अलावा जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे। खास बात है जलालपुर तहसील के प्रथम उप जिलाधिकारी के तौर यहां की कमान संभाल चुके हैं। अभी तक शासन के श्रम एवं सेवायोजना विभाग में विशेष सचिव तथा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनाती के दौरान ही उन्हें अंबेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया। कानपुर जनपद के निवासी सुरेश कुमार को यहां जिले में दूसरी बार तैनाती मिली है।इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपन राम, एसडीएम विवेक मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।