Feb
25
2018
By Praveen Upadhayay
RGA NEWS: BLY
बरेली: (समाचार सेवा) आज बांके बिहारी मंदिर में बांके बिहारी कल्याण समिति के तत्वावधान में राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा होली उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया भजन गायक युधिष्टर मलिक के (होली खेले रे रसिया आज बृज में होली रे रसिया) भजन पर भक्त मंत्र मुग्ध हो गए व खूब फूलों की होली खेली गयी इस अवसर पर जेपी मलिक, रमेश खनीजो, दीपक भाटिया, विजय बंसल, दिनश तनेजा, विजय गुप्ता, जगदीश भाटिया आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया ने दी।
News Category:
Place: