
RGA News
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहीद्दीनपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर वाराणसी से महराजगंज नेवादा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ...
आजमगढ़:- गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहीद्दीनपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर वाराणसी से महराजगंज नेवादा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और किसी तरह बस में फसें दर्जनों घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई तो घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सभी को भर्ती कराया गया। हादसे में अधिकतर घायल वाराणसी और आजमगढ के हैं।