![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
घटना से बुरी तरह डरी हुई युवती ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बयां की। उसने बताया कि बलात्कारी सलमान और साजिद उसे अगवा करने के बाद लांग ड्राइव पर जाने की बात कर रहे थे। युवती के साथ हैवानियत के दौरान दोनों आरोपियों ने कई बार कार रोकी।
लखनऊ : इन दिनों देश के अलग -अलग हिस्सों से दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कठुआ और उन्नाव को लेकर देश में हलचल है ही इसी बीच एक युवती से एक्सप्रेस वे पर चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस बलात्कार कांड के दौरान एक युवती के साथ कार के अंदर नोएडा से मथुरा तक दरिंदगी होती रही। दो लोगों ने एक होंडा सिटी कार के अंदर युवती को बुरी तरह प्रताड़ित किया। घटना के दौरान आरोपियों के कार की खिड़कियां काले कवर से ढ़की हुई थीं। एक्सप्रेस वे पर चलती कार में बलात्कार के दौरान कार को कई बार रोका भी गया।
घटना से बुरी तरह डरी हुई युवती ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बयां की। उसने बताया कि बलात्कारी सलमान और साजिद उसे अगवा करने के बाद लांग ड्राइव पर जाने की बात कर रहे थे। युवती के साथ हैवानियत के दौरान दोनों आरोपियों ने कई बार कार रोकी। टोल केंद्र पर पहु़ंचने के दौरान आरोपी युवती के मुंह में कपड़ा डाल देते थे और उसे सीट के नीचे झुका देते थे। वह मथुरा में अपने साथ एक और दोस्त को लेने की बात कर रहे थे। साथ ही दोनों ने अपने इस दोस्त से फोन पर बात भी की हालांकि युवती इस दोस्त का नाम नहीं जान सकी।
पुलिस का कहना है कि वह सूचना मिलते ही महिला की मदद के लिए पहुंच गई थी। आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस का कहना है कि कार की खिड़कियों पर लगे कवर को देखकर लगता है कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दे रहे थे। घटना के बाद ग्रेटर नोएडा में नौकरी करने वाली युवती बुरी तरह डरी हुई दिखी। उसके चेहरे पर चोटों के कई निशान थे और चेहरा बुरी तरह से सूझा हुआ था।