![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
श्रीनगर, एएनआइ। एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सेना के उत्तरी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यात्रा की सुरक्षा में लगी यूनिटों का दौरा किया है। जनरल सिंह ने बालटाल और पहलगाम में सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लिया है।
वहीं, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। इस दौरान वह अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल ट्रैक पर सुरक्षा बल के जवान तैनात है। अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्री मुख्य रूप से इन दो रास्तों का ही इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण सुरक्षा बल के हजारों जवानों की तैनाती इन रास्तों पर की गई है।