
RGA News
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की रात तीन बजे के करीब बरेली के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके एक दोस्त की भी मौत हो गई है।...
बरेली:- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की मंगलवार रात तीन बजे के करीब बरेली के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके एक दोस्त की भी मौत हो गई है, जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल है। उसको बरेली के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में हुआ है।
हादसे की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे (27) निवासी गूलरभोजपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर अपने साथी मुन्ना गिरी (28) निवासी बाजपुर जिला उधमसिंह नगर और ज्ञानेंद्र निवासी फतेहगंज जिला फर्रुखाबाद के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी अंकुर ही चला रहे थे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास डायवर्जन पर उनकी कार सामने से आ रहे मक्का से भरे ट्रक से टकरा गई, जिसमें अंकुर और मुन्ना गिरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनका साथी ज्ञानेंद्र गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हें बरेली के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार के उड़ गए परखच्चे, ट्रक चालक फरार
हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बुधवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
एंबुलेंस से रात में ले गए अंकुर का शव
एंबुलेंस रात में अंकुर व मुन्ना को लेकर सिद्धिविनायक अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद अंकुर को एंबुलेंस से श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया था। रात में ही एंबुलेंस से अंकुर का शव बाजपुर भेज दिया गया, जबकि मुन्ना गिरि का बरेली में ही पोस्टमार्टम हो रहा है।
आवास पर पहुंचा अंकुर का शव
अंकुर का शव मंत्री के उत्तराखंड के गोविंदपुर स्थित आवास पर पहुंच गया है। हादसे की सूचना के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री के करीबियों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ है, जबकि मंत्री अरविंद पांडे जी और उनके बड़े बेटे अतुल पांडे अभी नहीं पहुंचे हैं।
मेडिसिटी में भर्ती हैं ज्ञानेंद्र
हादसे में घायल हुए ज्ञानेंद्र को पहले सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें मेडिसिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अभी उनका यही उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ज्ञानेंद्र को गंभीर रूप से हेड इंजरी हुई है।
पीछे चल रही दूसरी कार खाई में गिरी
बताते हैं, शादी समारोह में गोरखपुर जाने के लिए उत्तराखंड से दो कारों व दो बसों में सवार होकर लोग चले थे। बसें आगे निकल गईं थी, जबकि कारें पीछे से आ रही थी। फरीदपुर थाने से दो किमी आगे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डायवर्जन पर आगे चल रही वरना कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई, जिसमें अंकुर पांडे सवार थे। वहीं, पीछे चल रही दूसरी क्रेटा कार भी स्पीड में थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई। इसमें चार-पांच लोग सवार थे, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। क्रेटा में सवार लोगों की ही सूचना पर यूपी 100 मौके पर पहुंची थी। एंबुलेंस से तीनों को बरेली हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां अंकुर और मुन्ना को मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार तड़के उजाला होने पर क्रेटा कार को क्रेन मंगवाकर खाई से बाहर निकलवाया गया।