RGA News, ब्यूरो चीफ बदायूं
एक महिला अपनी तीन बच्चियों को अस्पताल में छोड़ गई।...
बदायूं : जिला अस्पताल में एक महिला बुधवार को अपनी तीन मासूम बच्चियों को छोड़कर कहीं चली गई। कई घंटे न लौटने के कारण बच्चे भी रोने लगे। कुछ देर बाद ही वहां मजमा लग गया। चाइल्ड लाइन की टीम भी पहुंच गई। हालांकि बाद में महिला आई और बच्चों को अपने साथ ले गई।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी सुमन नाम की महिला मंगलवार रात अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के बाहर अपनी तीन बेटियों राखी (5), लालवती (2) व अंजली (तीन महीने) के साथ आई थी। यहां महिला ने एक सिपाही को बताया कि उसका पति उसे परेशान करता है, इसलिए यहां आई है। सुबह होते ही मायके रवाना हो जाएगी। जबकि बुधवार सुबह पांच बजे महिला वहां से चली गई और बच्चे अस्पताल में ही रह गए। दोपहर होने तक महिला नहीं आई तो तमाम लोग एकत्र हो गए। बच्चे भी भूख से रोने लगे। अस्पताल चौकी पुलिस पहुंची और चाइल्ड लाइन को मामले की जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मुहम्मद इमरान ने बताया कि चाइल्ड लाइन के कमल शर्मा व राहिबा खान को मौके पर भेजा था लेकिन तब तक महिला आ गई थी। उसका नाम-पता लिखने के साथ ही यह भी देखा गया कि बच्चे उसे पहचान रहे थे। इसलिए उसे जाने दिया।