पांच प्राचार्य समेत 33 शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण, अपर सचिव ने जारी किया आदेश

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

उच्च शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय से उप निदेशक डॉ. केके पांडे को दोषापानी डिग्री कॉलेज भेजा गया है। ...

हल्द्वानी-: उच्च शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय से उप निदेशक डॉ. केके पांडे को दोषापानी डिग्री कॉलेज भेजा गया है। वहीं, डॉ. नरेंद्र सिंह बनकोटी को निदेशालय में और डॉ. डीसी नैनवाल को कैंप कार्यालय देहरादून में उप निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांच प्राचार्य और 33 शिक्षक तबादला सूची में शामिल हैं। बुधवार को यह आदेश अपर सचिव इकबाल अहमद की ओर से जारी किया गया है। 

इनका हुआ है स्थानांतरण 

डॉ. बीना मथेला को एमबीपीजी कॉलेज से डिग्री कॉलेज कांडा, शैलजा जोशी को एमबीपीजी से नारायण नगर, डॉ. सीपी सिंह को बाजपुर से भिकियासैंण, डॉ. सुषमा चमोली को कोटद्वार से चंद्रबदनी, डॉ. विनोद कुमार को काशीपुर से चकराता, डॉ. कंचन लता को डोईवाला से उत्तरकाशी, डॉ. अपराजिता को काशीपुर से कांडा स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा डॉ. पूनम पाठक को डोईवाला से थत्यूड़ी, डॉ. विमला सिंह को एमबीपीजी कॉलेज से पतलोट, डॉ. रिता शर्मा को कोटद्वार से चम्पावत, डॉ. इंदिरा जुगरान को काशीपुर से न्यू टिहरी, डॉ. उर्वशी पांडे को भतरौंजखान से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डॉ. पंकज कुमार को चम्पावत से एमबीपीजी, डॉ. भारती को चम्पावत से एमबीपीजी भेजा गया है। वहीं, डॉ. मनीष डंगवाल को रानीखेत से गोपेश्वर, डॉ. पवन टम्टा को कांडा से बेरीनाग, डॉ. डीएस चौहान को अगस्त्यमुनि से रुद्रप्रयाग, डॉ. बीसी तिवारी को बागेश्वर से कपकोट, डॉ. दिलीप सिंह चंद्रबदनी से अगस्त्यमुनि, डॉ. अरुण अग्रवाल को चिन्यालीसौंण से रायपुर, डॉ. सरोज वर्मा पिथौरागढ़ से एमबीपीजी, डॉ. महेंद्र सिंह पंवार को अगस्त्यमुनि से डाकपत्थर, डॉ. अनिल के नैथानी को देवप्रयाग से नरेंद्रनगर, डॉ. अरविंद अवस्थी को गोपेश्वर से डाकपत्थर, डॉ. जगमोहन नेगी को पिथौरागढ़ से रामनगर, डॉ. जगदीप सिंह को चम्पावत से एमबीपीजी स्थानांतरित किया गया है। द्वाराहाट कॉलेज से डॉ. प्रेम प्रकाश को एमबीपीजी, डॉ. अजय उनियाल को न्यू टिहरी से ऋषिकेश, डॉ. विजय सिंह नेगी को न्यू टिहरी से डाकपत्थर, डॉ. सीएस नेगी को न्यू टिहरी से ऋषिकेश, डॉ. राघवेंद्र मिश्रा को रानीखेत से रुद्रपुर, डॉ. जे कुमार को नैनबाग से कोटद्वार और ऊषा रानी नेगी को उत्तरकाशी से काशीपुर कॉलेज भेजा गया है। 

डॉ. पांडे दोषापानी व कोटाबाग के प्राचार्य होंगे प्रेम प्रकाश

उच्च शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक डॉ. केके पांडे को दोषापानी डिग्री कॉलेज में प्राचार्य बनाया गया है। डॉ. जेआर सेमवाल को ब्रह्मखाल से चिन्यालीसौण, डॉ. प्रेम प्रकाश को दोषापानी से कोटाबाग के प्राचार्य पद पर स्थानांतरित किया गया है।

निदेशक ने कर्मचारियों के भी किए स्थानांतरण

उच्च शिक्षा निदेशक ने कर्मचारियों के स्थानांतरण का आदेश भी जारी किया है। इसमें निदेशालय में तैनात हिमांशु जोशी को रानीखेत भेजा गया है। इनका प्रशासनिक आधार लिखा हुआ है। इसके अलावा कई अन्य कर्मचारियों को भी इधर से उधर भेजा गया है। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.