
RGA News
सुल्तानपुर पट्टी (बाजपुर) हैंडल लॉक हो जाने से एक ट्रक मंदिर में जा घुसा। जि...
सुल्तानपुर पट्टी, (बाजपुर): हैंडल लॉक हो जाने से एक ट्रक मंदिर में जा घुसा। जिसके चलते मंदिर की कई मूíतयां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के वक्त मंदिर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।
बुधवार सुबह ट्रक संख्या यूपी 93 एटी 5799 के चालक कोमल सिंह के मुताबिक वह देर रात्रि धामपुर में रेता डालकर वापस लौट रहा था। इसी बीच सुल्तानपुर पट्टी में कोसी पुल पर ट्रक का हैंडल लॉक हो गया। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर नदी किनारे बने मंदिर में जा घुसा और कई वहां कई मूíतयां क्षतिग्रस्त हो गईं। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त मंदिर में कोई मौजूद नहीं था। मंदिर के पुजारी रामअवतार ने पुलिस को बताया कि हादसे में लक्ष्मी, भैरवजी, श्रीराम दरबार, श्री विष्णु दरबार आदि की मूíतयां खंडित हो गई हैं। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। मंदिर से ट्रक को हटा दिया गया है।