
RGA News, रानीखेत अल्मोड़ा
संवाद सहयोगी रानीखेत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कार दुर्घटना में दो जाने बाल-बाल बच गई। अल्मो...
रानीखेत : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कार दुर्घटना में दो जाने बाल-बाल बच गई। अल्मोड़ा की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
भीमताल निवासी अजीत कामत दिल्ली निवासी अपनी मेहमान इशिता मंडल के साथ कार यूके 04ए 2641 से भीमताल से कसार देवी मंदिर (अल्मोड़ा) को रवाना हुए। हाईवे पर सुयालबाड़ी के समीप एकाएक जानवर के हाईवे के बीचों-बीच आ जाने से अजीत वाहन पर संतुलन खो बैठे। नतीजतन वाहन पलटता हुआ करीब 100 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा। सूचना पर क्वारब चौकी इंचार्ज राजेश जोशी नरेंद्र बिष्ट, आनंद राणा आदि मौके पर पहुंचे। बमुश्किल वाहन में फंसे दोनों को बाहर निकाल निजी वाहन से सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।