
RGA News, राजौरी श्रीनगर
नौशहरा सुंदरबनी धर्मसाल के जंगलों में लगी आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। ...
राजौरी:- नौशहरा, सुंदरबनी, धर्मसाल के जंगलों में लगी आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोग भी जुटे हुए है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
इस कारण से लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो रही है। जिले में तीन दिन से जिले में काफी गर्मी पड़ रही है। गर्मी से जंगलों में भी एक बार फिर से आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोग भी जुटे हुए है, लेकिन इसके बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जंगलों में लगी आग के कारण लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। आग पर काबू पाने में वन विभाग के कर्मचारियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इस संबंध में बात करने पर वन विभाग के डीएफओ राकेश कुमार सराफ का कहना है कि आग कई जंगलों में लगी हुई है। आग पर काबू पाने में कर्मचारी व अधिकारी जुटे हैं। कुछ हद तक आग पर काबू भी पाया जा चुका है।
नौशेरा के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया, 'पिछले 2-3 दिनों में आग की घटनाएं हुई हैं क्योंकि तापमान में वृद्धि हुई है। हमारा स्टाफ आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है।'