RGA News, झारखंड हजारीबाग
बरही (हजारीबाग) बरही प्रखंड मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटब...
संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2019 में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने काफी उत्साह दिखलाया। बालिका ग्रुप में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरही और परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही के बीच हुए शानदार मुकाबले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरही ने परियोजना बालिका विद्यालय बरही को 2-0 गोल से हरा दिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहार और प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के बीच हुआ जिसमें कोई टीम गोल नही कर सकी अंतत: फैसला पेनाल्टी सूट आउट से हुए और प्लस टू उच्च विद्यालय बरही विजेता रहा प्रतियोगिता का तीसरा मैच उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय विजैया और परियोजना उच्च विद्यालय गौरियकरमा के बीच हुआ जिसमें परियोजना उच्च विद्यालय गौरियकर्मा ने विजैया को 3-0 से पराजित कर दिया। बालक वर्ग का फाइनल मैच परियोजना उच्च विद्यालय गौरियकर्मा और प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के बीच खेला गया जिसमें परियोजना उच्च विद्यालय गौरियाकरमा ने प्लस टू विद्यालय बरही को 3-0 से परास्त कर फाइनल जीत कर जिला स्तर पर खलने का मार्ग प्रशस्त कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरही उमाकांत यादव व बीएसए सरंक्षक अब्दुल मन्नान वारसी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव फाइनल में उपस्थित रहे और विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार नीरज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवल के प्रभारी अयोध्या कुम्भार, मध्य विद्यालय खोडहार के प्रभारी अरुण कुमार, डॉ सुनील द्विवेदी, डॉ. सुनील यादव, दिलीप कुमार, रोशन कुमार, विजय कुमार दास, सुज्मा टोप्पो, शिवकुमार राम, अश्विनी श्रीवास्तव सहित प्रखंड के उच्च विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।