RGA News, नादौन
नादौन के साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुथान में रास्ते की खस्ताहालत को लेकर लोगों में भारी रोष है। पंचायत के वार्ड एक को कुना गांव से हो कर जंगल की ओर जाने वाले इस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि यहां पैदल चलना भी कठिन है। जानकारी देते हुए ग्रामीणों जगदीश कुमार प्रीति राणा बबीता रिया गोरख राम आदि ने बताया कि इस रास्ते के खराब होने के...
नादौन : नादौन के साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुथान में रास्ते की खस्ताहालत से लोगों में भारी रोष है। पंचायत के वार्ड एक को कुना गांव से होकर जंगल की ओर जाने वाले इस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि यहां पैदल चलना भी कठिन है। ग्रामीणों जगदीश कुमार, प्रीति राणा, बबीता, रिया, गोरख राम आदि ने बताया कि इस रास्ते के खराब होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी तो उन्हें बरसात में होती है। वे कई बार इस समस्या बारे प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय विधायक से गुहार लगा चुके हैं परंतु आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कुछ समय पूर्व सरकार की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कुछ राशि भी जारी की गई थी परंतु प्रशासनिक अधिकारियों और पंचायत की अनदेखी के कारण इस रास्ते को अभी तक भी पक्का नहीं किया गया है। लोगों ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इस रास्ते को जल्द पक्का किया जाए। उधर, विकास खंड अधिकारी देहरा राजीव सूद ने बताया कि रास्ते को पक्का किया जाना तय है परंतु इसका कुछ भाग वन विभाग का है, जिसे लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा न होने के कारण भी यह मामला रूका हुआ है। ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा होते ही इस रास्ते को पक्का करवा दिया जाएगा