![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, बदायूं
शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह एसएसपी अशोक कुमार सड़क पर उतरे।...
बदायूं : शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ सड़कों पर निकले। दोनों अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल देखकर खुराफातियों के होश उड़ गए। बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तो बाजार में ठेलों पर पॉलीथिन भी चेक की। डीएम ने दुकानदार से भी पूछताछ की।
शनिवार को डीएम, एसएसपी ने पुलिस बल सहित विद्युत, श्रम, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ फुट पेट्रोलिग की योजना तैयार की। इंदिरा चौक से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने छह सड़का की ओर रुख किया। डीएम ने पुराने आंवला बस स्टैंड की खाली पड़ी जगह के संबंध में एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा को निर्देश दिए कि इस जगह का पूरा विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जाए। पेट्रोल पंप के पास एक युवक को स्कूटी चलाते हुए मोबाइल पर वार्ता करते हुए देख दोनों अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया। डीएम, एसएसपी ने ठेले पर आम बेचने वाले को भी चेक किया कि कहीं यह पॉलीथिन का तो प्रयोग नहीं कर रहा है, उसके पास कपड़े की थैली पाए जाने प्रसन्नता जताई। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि साप्ताहिक बंदी के दिन दुकाने बंद रखें। एसएसपी ने कहा कि 15 दिन में एक बार इस प्रकार की फुट पेट्रोलिग सभी विभाग के अधिकारियों के साथ होती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनता की सहभागिता भी अपेक्षित है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, ईओ संजय तिवारी मौजूद रहे।