मकान में घुसकर डेढ़ लाख की सम्पत्ति चोरी

Praveen Upadhayay's picture

R g a न्यूज़ ब्यूरो चीफ रामजी यादव

लखनऊ विशेश्वरगंज बाजार में एक घर के चैनल का ताला तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने सो रहे लोगों को बाहर से बन्द कर दिया। आलमारी का ताला तोड़कर नकदी व जेवर सहित डेढ़ लाख का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान बारामदे में सो रही लड़की जाग गई। चोरों ने उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने की हिदायत दी।
बाजार निवासी हरनाम सिंह पुत्र श्रीराम सिंह के यहां मंगलवार की रात चोर आंगन में लगे चैनल का ताला तोड़कर घर में घुस आए। पीड़ित हरनाम सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर में सो रहे थे और बरामदे में उनकी साली हेमा सिंह सो रही थी। रात करीब 2:50 बजे चोर घर के पीछे से आंगन में दाखिल हुए।
आंगन में लगे चैनल का ताला तोड़कर चोर घर में घुस आए, जिस कमरे में वे सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर दिया। अलमारी तोड़कर उसमें 40 हजार नकद, सोने का झाला, मंगलसूत्र, चांदी का पायल, चांदी के सात सिक्के व मोबाइल सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया। 
इस बीच बरामदे में सो रही उनकी साली हेमा जाग गई। चोरों ने उसे डरा-धमकाकर व गला दबाकर चुप कराया। कहा कि शोर मचाओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे। डर के मारे वह चुप रही और चोर सामान लेकर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद उसने हल्ला मचाया तो घर वाले जागे और दरवाजा खोलने पर बाहर निकले, तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। चोर मनमाने तरीके से सामान चोरी कर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर स्थानीय थाने में दी है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.