
RGA News, जम्मू कश्मीर किश्तवाड
यह हादसा किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुआ। सुबह करीब पौने आठ बजे यह हादसा सामने आया।...
किश्तवाड़:- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक सड़क हादसे में दस लोंगों की मौत की सूचना है। यह हादसा किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुआ। जहां एक मिनी बस के एक गहरी खाई में गिर गई। मिनी बस में करीब 25 यात्री सवार थे। मिनीबस का नंबर जेके-17-6787 बताया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ।मिनीबस में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। यह मिनीबस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी।
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।