![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरेली:- सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग बरेली द्वारा एक वृक्षारोपड़ कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कालेज निकट कोतवाली के मैदान में किया गया।इसमें आम,नीम,अमरुद,वेल, अशोक,पीपल व बरगद आदि के पौधों को लगाकर पर्यावरण के सन्तुलन को बनाये रखने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने का काम सिविल डिफेंस के वार्डनों ने किया है।कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य श्री रमेश चन्द्र वर्मा उपप्रधानाचार्य श्री अवनीश यादव एस.ओ. टू. चीफ वार्डन श्री श्याम कृष्ण, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल, एस.ओ. टू. डी. डब्ल्यू आई.डी. उपाध्याय आई.सी. ओ. रवेन्द्र टण्डन, हरीष भल्ला पोस्ट वार्डन विवेक खंडेलवाल,सुनील वर्मा,गीता शर्मा,सावित्री रानी, डि.पो. वा.पवन कालरा प्र.सैक्टर वार्डन नवतेज अग्रवाल, शिखर अग्रवाल,सै.वा. ध्रुव, सुनील कुमार,लवनीश भटनागर, आशुतोष सिंह,अनिल शर्मा,आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अन्त में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।