जुलूस निकाल रहे मुस्लिमों को रोका

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, बिजनौर नजीबाबाद

झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की मौत के विरोध में सोमवार को आल इंडिया इमाम काउंसिल संगठन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर में जुलूस निकालने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस रेलवे क्रासिग पर पहुंची और जुलूस रूकवा दिया।...

बिजनौर:- झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की मौत के विरोध में सोमवार को आल इंडिया इमाम काउंसिल संगठन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर में जुलूस निकालने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस रेलवे क्रासिग पर पहुंची और जुलूस रूकवा दिया। पुलिस का कहना था कि संगठन के पदाधिकारियों के पास कोई अनुमति नहीं थी। हालांकि, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम को उन्होंने वहीं पर ज्ञापन दिया।

बता दें कि झारखंड में पुलिस कस्टडी में हुई तबरेज आलम व्यक्ति की मौत का मामला इस समय देश भर में मुद्दा बना हुआ है। सोमवार दोपहर इसके विरोध में मुस्लिम पक्ष के लोग एमएम इंटर कालेज में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने विरोध स्वरूप जुलूस निकालना शुरू कर दिया। इस पर एसडीएम परमानंद झा व कोतवाली प्रभारी लव सिरोही पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने बिना अनुमति जुलूस निकालने की बात कही और रोक दिया। इस पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हंगामे का भी प्रयास किया उन्होंने एसडीएम के समक्ष विभिन्न मांगें भी रखीं। बाद में अधिकारियों ने जुलूस न निकाले जाने की बात कही। इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर कारी मो. उस्मान, मुफ्ती मो. इमरान, मुफ्ती मो. सालिम आरफी, मो. नदीम, निसार, मो. अशरफ, मो. अय्यूब, मौलाना मुश्ताक आदि शामिल रहे।

-तबरेज आलम के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए

जागरण संवाददाता, बिजनौर: जमीयत उलमा ए हिद का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को डीएम से मिला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए उन्होंने झारखण्ड में मोहम्मद तबरेज अंसारी के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने एवं उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में कारी अजमल, कारी रियासत, कारी अजमद, मौलाना अरशद, मौलाना बसीउल हसन, कारी शराफत, कारी अनीस, हाजी इकबाल, शुएब, नाजिम कुरैशी, शुएब हसन एवं खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे।

तबरेज अंसारी के हत्यारों को मिले कड़ी सजा

नजीबाबाद: झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

विभिन्न संगठनों से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे। लोगों ने झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

तहसीलदार राधेश्याम शर्मा से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक, जिला प्रवक्ता जीशान नजीबाबादी के अलावा गुलजार अहमद, डा.शाकिर, अल्ताफ रजा, तारिक पठान, महबूब, आरिफ, जुनैद, हाशिम, शौकीन, फहीम, हिफ्•ान, मनव्वर अली सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.