RGA News, बहादुरगढ़
व्यापारियों से साधा संपर्क नीतियों का किया प्रचार...
बहादुरगढ़ : पंचायत समिति चेयरमैन संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता युद्धवीर भारद्वाज ने जनसंपर्क अभियान के दौरान व्यापारियों से मुलाकात की। उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। भाजपा नेता समर्थकों के साथ लाल चौक पर एकत्रित हुए। मेन बाजार से किला मोहल्ला तक जनसंपर्क किया। दुकानदारों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया। उनके साथ सैकड़ों समर्थक थे। युद्धवीर ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान पूरा समर्थन मिला रहा है। व्यापारी वर्ग भाजपा सरकार से पूरी तरह से खुश हैं। भाजपा ने प्रदेश की जनता को जैसा शासन दिया है, वैसा आज तक किसी भी सरकार के दौरान नहीं मिला है। प्रदेश का हर वर्ग आज खुश है। इस मौके पर रमेश वत्स, सतीश शास्त्री, पप्पल मांडोठी, धर्मबीर, जैनी, अशोक एक्स मैंबर, अमित पाराशर, देवेंद्र, कुंडू दलाल, मंदीप दलाल, ऋषिपाल दलाल, ईशु, शमशेर सिंह, विशाल छिल्लर, दिनेश बराही, ललित, देवेंद्र चौहान, योगेश रोहिल्ला व अन्य मौजूद रहे।