
RGA News, शाहजहांपुर बरेली
निगोही में हमजापुर चौराहे के पास पहुंचा कि पीछे से तेज प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठीं शशिबाला उछलकर बस के नीचे आ गई...
शाहजहांपुर:- भौमवती अमावस होने से युवक अपनी बुआ को लेकर बाइक से बिलसंडा के शिव मंदिर जा रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया। बस का पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया। बस छोड़कर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने परिचालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जानकारी मिलने पर माैके पर पुलिस पहुंच गई।
तिलहर क्षेत्र के ग्राम बढ़ेपुर निवासी अशोक कुमार मंगलवार को भौमवती अमावस होने पर अपनी बुआ शशिबाला (42) के साथ बाइक से बिलसंडा के शिव मंदिर जा रहे थे। जैसे ही वह निगोही में हमजापुर चौराहे के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। शशिबाला उस के नीचे आ गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अशोक गंभीर रुप से घायल हो गया।
ग्रामीणाें द्वारा पीटे जाने से परिचालक के कपड़े फट गए।
हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। लेकिन भागने की कोशिश कर रहे परिचालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणाें ने परिचालक को जमकर पीट दिया। परिचालक के कपड़े तक फाड़ दिए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने परिचालक और बस को कब्जे में कर लिया।