
RGA News, लखनऊ
लखनऊ के शहीद पथ एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला। हाईटेंशन बिजली के तारों में फंसा ट्रक। ...
लखनऊ:- राजधानी में प्रशासन लगातार हो रहे हादसों से सबक नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से तीन दिन के अंदर एक और हादसा हो गया। कुछ दिन पहले स्वीट शॉप में ट्रक घुसने की घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक और लटकते हुए तारों को सही नहीं किया गया। जिसकी वजह से गुरुवार को स्पीड में निकल रहा ट्रक हाईटेंशन बिजली के तारों को तोड़ता हुआ निकल गया। जिसकी वजह से बल्लियों पर लटके हुए तार गिर पड़े और ट्रक के ऊपरी हिस्से पर आग लग गई। वहीं सड़क पर बल्लियां बिखरने से लोग गिरते-गिरते बचे।
यह है मामला
गुरुवार सुबह शहीद पथ के ओवर ब्रिज के नीचे से एक स्पीड में आ रहा ट्रक 11 किलोवॉट के हाईटेंशन तारों में अटक गया। रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बल्लियों पर अटके हुए तारों को तोड़ दिया। तार का एक हिस्सा ट्रक के ऊपर भी गिरा जिससे आग लग गई। वहीं टक्कर से बिजली के तारों की बल्लियां भी सड़क पर बिखर गई। वहीं आसपास पड़े पुराने ट्रक के लकड़ी के लठ्ठे भी पूरी सड़क पर फैल गए। पीछे आने वाले राहगीरों ने किसी तरह से गाडि़यां संभाली और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रक के ऊपर लगी आग को जल्दी बुझा दिया गया। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और राहगीरों ने सड़क पर बिखरी हुई बल्लियां और तार को किसी तरह से हटाया।