RGA News, ब्यूरो चीफ बदायूं
चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें कीं।...
बदायूं : मंगलवार की अमावस्या की काली रात चोरों को काफी मुफीद साबित हुई। जिलेभर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और कई घर खंगाल डाले। चोरों ने वजीरगंज, सिविल लाइंस और उझानी कोतवाली क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया। थानों की पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर सकी। किसी घटना का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। संसू, व•ाीरगंज : थाना क्षेत्र के गांव रोटा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र उमेश मिश्रा के परिवार के सभी लोग मंगलवार की रात घर के आंगन व छत पर सो रहा थे। चोरों ने रात में ही घर की पिछली दीवार में नकब लगा लिया और अंदर घुस गए। चोर कमरे के अंदर रखा सामान इत्मीनान से खंगालते रहे। चोर कमरे में रखा बख्शा, बर्तन व कपड़े आदि समान चोरी कर ले गए। पीड़ित पुष्पेंद्र के मुताबिक बक्से में दो सोने की चैन, दो जोड़ी जेबरी, दो जोड़ी झाले, एक जोड़ी कुंडल, एक रेशम की पट्टी, 18 चांदी के सिक्के व तीन हजार की नकदी समेत फूल व पीतल के बर्तन चोरी चले गए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख की बताई जा रही है। भोर होने पर परिजन जागकर कमरे के भीतर घुसे तब चोरी होने का पता चला। पुलिस घटनास्थल का मुआयना करके लौट आई। वहीं तहरीर लेकर रख ली है।
उझानी : कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत निवासी देवेंद्र कुमार के मकान में घुसे चोरों ने मायके में आई पुत्री सुषमा पत्नी अजय कुमार मौर्य निवासी कादरचौक की लौंग समेत दो जोडी झाले, दो टीका, दो जंजीर सोने की, दो जोडी पायजेव, दो बिच्छुआ चांदी, लगभग पौने दो लाख का माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। उसके थोडी दूर पर इसी गांव निवासी विजेंद्र कुमार के घर से भी 60 हजार का माल जेवर निकाल ले गए। कोतवाल विनोद चाहर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
चार घरों से लाखों की चोरी
सिलहरी : थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में चोरों ने चार अलग-अलग घरों में हाथ साफ कर दिया। सबसे पहले चोर इरफाद और इशहाक के घरों में घुसे। कमरे के ताले तोड़कर एक लाख 70 हजार रुपये के अलावा करीब चार लाख के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिया। इशहाक के घर से चोरों ने एक लाख रुपये का माल पार किया है। वहीं गांव के मुशीर के घर में उसे वहां से कपड़ों सहित घरेलू सामान समेत 20 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं असरार के घर से 20 हजार रुपये और आभूषण पार किए गए हैं। मामले की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।