
RGA News, अमरोहा
तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से टक्कर के कारण इसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार परिवार के तीन लोग घायल हैं।...
अमरोहा:- तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से आज एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। गजरौला में हाईवे पर कैंटर को ओवरटेक करते समय कार पलटकर डिवाइडर से टकरा गई।
तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से टक्कर के कारण इसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार परिवार के तीन लोग घायल हैं। रामपुर के बजरिया खनसामा के मंसूर अली की पत्नी रेशमा परवीन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थी। आज वह पत्नी को कार से रामपुर ला रहे थे। गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास आगे चल रहे कैंटर को ओवर टेक करते समय उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में कार सवार रेशमा परवीन (55) की मौके पर ही मौत गई, जबकि पुत्र जमाल अली, पुत्री उमा परवीन व नौ वर्षीय अतीस घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जमाल अली व उमा परवीन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मृतका के परिजन रेशमा के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने साथ रामपुर ले गये।