
RGA News, रायबरेली
स्मृति ईरानी भाजपा जिला कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगठन पर्व- सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगी। ...
रायबरेली:- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक दिन के दौरे पर शनिवार को संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा क्षेत्र के कांटा गांव पहुंची है। यहां उन्होंने 'दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत विकास खंड छतोह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। लोगों की समस्याएं सुनकर जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया।
बता दें, मंत्री स्मृति ईरानी आज एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी। राहुल गांधी को शिकस्त देकर कांग्रेस से उनका गढ़ अमेठी छीनने वाली स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा के कठौरा गांव में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। इसके साथ पार्टी कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी।
स्मृति ईरानी भाजपा जिला कार्यालय में श्यामा प्रसादमुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगठन पर्व- सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगी। स्मृति कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकर्पण भी करेंगी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची थी तब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर खूब निशाना साधा था।
ट्वीट कर किया था केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। स्मृति ने ट्वीट किया, बेटी बचाओ अभियान से सीखते हुए, सामाजिक मानदंडों में आवश्यक व अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने के लिए वरदान (बेटी आपकी धन लक्ष्मी और विजय-लक्ष्मी) की शुरुआत की गई है। इससे हम इस मुहिम को आगे भी पूरा करने का प्रयास करेंगे। जेंडर समीकरण में बदलाव के साथ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से 'बेटी आपकी धन लक्ष्मी और विजयलक्ष्मी' तक का सफर।
अपने अगले ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा, वरदान को सशक्त बनाने और एक नया मानदंड (1/6) बनाने के लिए उल्लिखित 6 व्यवहारवादी सिद्धांतों को चुना गया है, जिसमें महिलाओं के लिए सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाना, उत्पीडऩ और भेदभाव की घटनाओं की रिपोर्ट करना, बैंक खाते खोलना, सरकार में महिलाओं की भागीदारी और पासपोर्ट बनाने जैसे अहम कदम हैं। स्मृति ईरानी ने बताया, इस मुहिम से गांव की महिला नेताओं को रोल मॉडल के रूप में आगे लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीडऩ से संबंधित पोस्टर से साफ होता है कि इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके साथ, टीवी पर लगातार विज्ञापन भी लैंगिक समानता को सकारात्मक आदर्श के रूप में पेश कर रहे हैं।