RGA News, रानीखेत अल्मोड़ा
रानीखेत हिमालय वन व पर्यावरण बचाने के लिए सेना ने हाथ बढ़ाए हैं। घिघारीखाल...
रानीखेत : हिमालय, वन व पर्यावरण बचाने के लिए सेना ने हाथ बढ़ाए हैं। घिघारीखाल स्थित 14- डोगरा रेजीमेंट के जॉर्ज ग्राउंड से जंगलात, जैवविविधता, जल स्त्रोत व नदियों को बचाने की शपथ ले वृहद पौधरोपण अभियान का श्रीगणेश किया गया। दो दिवसीय अभियान की शुरुआत करते हुए रेजीमेंट के कमाडिंग अफसर कर्नल अमित सैनी ने पयार्वरण संरक्षण पर जोर देते हुए वनों को बचाने का आह्वान किया।
वन महोत्सव के तहत जॉर्ज ग्राउंड में पौधरोपण अभियान का शनिवार को शुभारंभ सीओ कर्नल अमित सैनी, सीईओ कैंट बोर्ड अभिषेक आजाद, सभासद बिंदु रौतेला व दीप्ति सैनी ने संयुक्त रूप से देववृक्ष देवदार के पौधे लगाकर किया। वक्ताओं ने कहा कि पौध लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। साथ ही लगाए गए पौधों को बच्चों की तरह पालन पोषण कर सुरक्षा का दायित्व भी उठाना होगा। कार्यक्रम में ग्रीनवुड स्कूल नैनी (मजखाली) के विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण किया। दो दिवसीय अभियान में विभिन्न बहुपयोगी बांज, बुराश, काफल, रिगाल आदि प्रजातियों के करीब 1500 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान कर्नल मानवेंद्र सिंह, नरेंद्र श्योराण, रेंजर कैंट बोर्ड कमल फत्र्याल, वन विभाग के रेंजर उमेश पाडे, यतीश सिंह रौतेला, कृपाल अधिकारी, चंदन राम, कविता अधिकारी, नेहा जहा, ललित मेहरा आदि मौजूद रहे।