RGA News, पटना
बिहार के कई जिलों में तीन दिनों तक तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों तक कई जिलों में तेज बारिश होगी।...
पटना:- मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार के उतर और दक्षिण के कई जिलों में अगले तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक मानसून में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार अरवल, जहानाबाद और पटना में गरज और बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी जा रही है।
बता दें कि बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। इससे राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रविवार को भी झमाझम बारिश हुई। इस मौसम में पहली बार हुई अच्छी बरसात से छोटी नदियों में उफान आ गया है और गलियों के नाले भी उफनाने लगे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। बताया जा रहा कि प्रदेश में 12 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा, इस कारण रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। बारिश के कारण राज्य के अधिकांश शहरों का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है।