
RGANews
इज्जतनगर के अहिलादपुर में बुधवार की देर रात रोडवेज बस खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में तीन साल की बच्ची और उसके मां-बाप की मौत हो गई। बस में बैठे दो बच्चे घायल हो गए हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उनके घरवालों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
दिल्ली शाहजहांपुर डिपो की बस बुधवार की रात सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी। जब रास्ते में अहिलादपुर चौकी के आगे पहुंची तो ढाबे के सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस का बाएं तरफ का हिस्सा दो भाग में बंट गया। हादसे में सीतापुर के रामकोट निवासी संतोष (30), उसकी पत्नी क्रांति देवी (25) और 3 साल की बेटी जूली की मौत हो गई। दो बच्चे भी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।