
RGA News, बुलंदशहर
बुलंदशहर के गुलावठी में सोमवार की देररात ड्यूटी कर बाइक से लौट रहे दो होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।...
बुलंदशहर, जेएनएन। गुलावठी में सिकंदराबाद रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो होमगार्ड की मौत हो गई। सोमवार रात चमन सिंह निवासी गांव नयावास अमित शर्मा जो की गुलावठी थाने के होमगार्ड है, देर रात औरंगाबाद अहीर गांव से ड्यूटी कर बाइक से गुलावठी की और लौट रहे थे।
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दोनों होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।