![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई लखनऊ पहुंच गई है। प्रशासन आज डीआरटी (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल) की लखनऊ बेंच रबड़ फैैक्ट्री जमीन पर अपना दावा पेश करेगा। रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अपना कब्जा
रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई लखनऊ पहुंच गई है। प्रशासन आज डीआरटी (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल) की लखनऊ बेंच रबड़ फैैक्ट्री जमीन पर अपना दावा पेश करेगा। रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अपना कब्जा बताने वाली एजेंसी के दावे को प्रशासन डीआरटी की लखनऊ बेंच में चुनौती देगा। एसएलएओ आज डीआरटी लखनऊ केस दायर करेंगे।
रबड़ फैक्ट्री की जमीन 1300 एकड़ जमीन को वापस लेने के लिए लड़ाई प्रशासन लड़ रहा है। रबड़ फैक्ट्री के मालिक को लोन देने वाली एजेंसी ने नोटिस का प्रकाशन कराकर रबड़ फैक्ट्री की जमीन अपने कब्जे में होने का दावा कर दिया। शासन ने नोटिस को खारिज कराने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला कर दिया। डीएम ने एसएलएओ को लखनऊ डीआरटी में केस दायर करने की जिम्मेदारी दी है। आज एसएलएओ लखनऊ में लोन देने वाली एजेंसी के दावे को डीआरटी में चुनौती दे रहा है।