RGA News, अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा : नगर में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बढ़ रही पेयजल समस्या को शासन ने गंभ...
अल्मोड़ा : नगर में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बढ़ रही पेयजल समस्या को शासन ने गंभीरता से लिया है। शासन ने कोसी नदी में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से बने इंटकवेल की तकनीकी जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नियोजन विभाग का एक पैनल जल्द ही अल्मोड़ा पहुंचेगा और इंटकवेल के निर्माण की जांच करेगा।
कोसी नदी में बैराज और लाखों रुपये की लागत से इंटकवेल के निर्माण के बाद भी नगर की पेयजल समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते कोसी नदी में बने इंटकवैल पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। बीते दिनों प्रदेश के डिप्टी स्पीकर और अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने भी इंटकवेल के निर्माण में बरती गई अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त की थी। जिसके बाद अब शासन ने नियोजन विभाग को पत्र लिखकर कोसी नदी में बने इंटकवेल के निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच के आदेश दिए है। शासन के संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस मामले की जांच कर एक महीने में रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि पूर्व में स्वयं मुख्यमंत्री कोसी नदी में बने इंटकवेल के निर्माण की एसआइटी जांच कराने के निर्देश दे चुके थे। इंटकवेल निर्माण की नियोजन विभाग के पैनल द्वारा जांच कराने के निर्देश के बाद अब विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।