
RGA News, चंदौसी रामपुर
बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतगर्त मंगलवार को बीएमजी इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संगीता भार्गव ने कहा कि सभी बालिकाओं को निडर बनाने का सुरक्षा जागरुता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता लड़कों की तरफ लड़कियों को समाज में बढ़चढ़ कर भागीदारी करवाने की है।...
चन्दौसी: बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बीएमजी इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संगीता भार्गव ने कहा कि सभी बालिकाओं को निडर बनाने का सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता लड़कों की तरफ लड़कियों को समाज में बढ़चढ़ कर भागीदारी करवाने की है। उन्होंने कहा कि अगर आपको को परेशानी होती है तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर मदद मांग सकती है। अगर आपसे कोई हरकत करता है तो उसका डटकर मुकाबला करो। रजनी चौधरी, कुमारी सीमा, कमलेश अग्रवाल, स्नेहलता भारद्वाज, अलका भारती, शिप्रा शर्मा, सोनम, नमिता, शोभा सैनी, पुष्पा चौधरी, बीना रानी आदि मौजूद रहे।