बिहार: शादी समारोह में घुसा ट्रक; कुचलकर आठ की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन जख्मी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, लखीसराय बिहार

बिहार के लखीसराय जिले में अनियंत्रित ट्रक ने शादी समारोह में शामिल हो रहे लोगों को रौंद डाला। दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शादी समारोह मातम में बदल गया। ...

लखीसराय :- बिहार के लखीसराय स्थित हलसी में आठ लोगों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। लापरवाह ट्रक चालक ने शादी समारोह में भाग ले रहे लोगों को रौंद डाला। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 
हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क किनारे बुधवार की रात में शादी समारोह में भाग ले रहे लोगों को लापरवाह ट्रक चालक ने रौंद दिया। इसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी का प्राथमिक इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलसी में कराने के बाद सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया है। 
घटना की जानकारी मिलते ही हलसी पुलिस एवं स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए सहयोग में लग गए। शादी के माहौल में मौत की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है।

ये हैं मृतक
नकट मांझी पिता अकल मांझी, (65)
मंजीत कुमार, पिता रंजीत मांझी (12)
मुस्कान कुमारी, पिता महेंद्र मांझी (40)
राजीव कुमार, पिता रामदेव मांझी (18)
उमेश मांझी, पिता केशो मांझी (35)
धनराज कुमार, पिता कर्पूरी मांझी (16)
शम्भू मांझी, पिता चमरू मांझी (35)
गोरी मांझी, पिता बूढो मांझी (30)

गंभीर रूप से जख्मी
करकु मांझी, पिता घोंगु मांझी (30)
सन्नू मांझी, पिता छोटन मांझी (30)
मतलु मांझी, पिता मुकेश मांझी (12)
कर्पूरी मांझी, पिता गुलगुल मांझी (18) 
अन्य।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.