
RGA न्यूज नजीबाबाद/बिजनौर : दरगाह-ए-आलिया नज्फे ¨हद जोगीरम्पुरी प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीएम अटल राय से मुलाकात की। इन पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि इस साल 10 मई से तीन दिवसीय सालाना मजलिसों शुरू होगी। इन मजलिसों में देश और विदेश के लाखों जायरीन मौला अली की जियारत करेंगे। उनके ठहराने और खान-पान की व्यवस्था दरगाह परिसर में रहती है। प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा समेत कई अन्य समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग की। इस पर डीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह स्वयं जल्द ही मजलिसों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
डीएम से मिलने वालों में प्रबंध कमेटी के विसाल मेहंदी, अफरोज नकवी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उधर थाना प्रभारी राजेंद्र ¨सह ने गुरुवार को दरगाह-ए-आलिया नज्फे ¨हद जोगीरम्पुरी पहुंचकर मौला अली की जियारत करने के साथ चादर भी चढ़ाई। इस दौरान उनके साथ कमाल आब्दी, विकार आब्दी आदि थे।