RGA News,, धनबाद
नगर निगम ने अचानक फरमान जारी कर 132 सफाई कर्मियों को हटा दिया। सफाईकर्मियों ने शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा किया और सफाई कार्य बाधित कर दिया।...
धनबाद: नगर निगम ने अचानक फरमान जारी कर 132 सफाई कर्मियों को हटा दिया। सफाईकर्मियों ने शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा किया और सफाई कार्य बाधित कर दिया। सुबह प्रतिदिन की तरह नगर निगम के आउटसोर्स महिला-पुरुष सफाईकर्मी हीरापुर स्थित कॉम्पेक्टर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्हें नगर आयुक्त के आदेश का पता चला कि सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
वार्ड संख्या 20 से 30 में कार्यरत 27 सफाईकर्मियों में से मात्र 15 को ही रखना था और इसके तहत इन ग्यारह वार्डों से 132 कर्मियों को काम से हटा दिया गया। इसकी जानकारी जब उन कर्मियों को लगी तो वे सन्न रह गए। जब स्वच्छता निरीक्षक द्वारा अधिकांश महिला कर्मियों को हटाने की जानकारी दी गई, तो वे और भी आक्रोशित हो गए। महिला सफाई कर्मी शीला देवी ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों से वे सभी सफाई के काम में लगी हुई थी। आज अचानक बिना सूचना उन्हें काम से हटने को कहा जा रहा है। ऐसी स्थिति में वे कहां जाएंगे।
स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर आज से 20 से 30 नंबर वार्ड में पहले से कार्यरत 27 में से 12 कर्मियों को हटा दिया गया। इन 11 वार्डों में चयनित एजेंसी रैमकी द्वारा कचड़ा संग्रहण कर उसका निष्पादन करने का काम किया जा रहा है, इसलिए उन वार्डों से 12 सफाई कर्मियों को हटाया गया।
दूर-दराज इलाकों से सुबह-सुबह काम पर पहुंची महिलाओं को काफी निराश देखा गया। सफाईकर्मियों ने भी अपने साथियों के समर्थन में कई वार्डों में सफाई का काम बाधित कर दिया। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दे डाली।