
RGA News, रामपुर
सलीम कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ...
रामपुर:- पुलिस ने अब सांसद आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनके साथ ही आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू और जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम को भी नामजद किया गया है। सलीम कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब्दुल्ला आजम, फसाहत अली खान शानू और सलीम कासिम पर धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा है।फैसल लाला ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि वह सांसद आजम खान के गलत कामों का विरोध करते रहे हैं। आठ जुलाई को राज्यपाल से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से अब्दुल्ला आजम, फसाहत अली खान शानू और सलीम कासिम उन्हें जहां तहां रास्ते में निकलते हुए धमकी दे रहे हैं और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं ।
उन्होंने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम को उनके आवास से रात गिरफ्तार कर लिया। सलीम कासिम के बेटे फैसल का कहना है कि उनके घर पुलिस 10 गाडिय़ों के साथ पहुंची और उनके पिता को गिरफ्तार कर ले गई । यह भी नहीं बताया कि कहां ले गए हैं। वह शहर के सभी थानों में अपने पिता को तलाश कर रहे हैं, लेकिन कहीं नहीं मिल पा रहे हैं। पुलिस ने रात शानू खान के घर भी छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।