
RGA News, बदायूं
इसी बीच बदमाशों ने पटियाली सराय और आर्यसमाज के बीच उन्हें गन प्वॉइंट पर ले लिया। ...
बदायूं:- शहर में सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे पेट्रोल पंप मैनेजर से साढ़े 13.50 लाख रूपये लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने शहर के बीचोबीच मुहल्ला पटियाली सराय में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
खेड़ा नवादा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर नरेंद्र कुमार पंप से कैश लेकर आ रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने पटियाली सराय और आर्यसमाज के बीच उन्हें गन प्वॉइंट पर ले लिया। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी अशोक कुमार एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं।