बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में शुरू हुआ कुलपतियों का चार दिवसीय सम्मेलन 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, बनारस

वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर नई शिक्षा नीति मसौदे को लेकर गुरुवार से वाराणसी में बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में कुलपतियों का चार दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। ...

वाराणसी:- वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर नई शिक्षा नीति मसौदे को लेकर गुरुवार से वाराणसी में बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में कुलपतियों का चार दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। आधुनिक शिक्षा की दिशा व दशा तय करने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों की जुटान हुई। केंद्रीय व राज्य विवि के कुलपति 18 से 21 जुलाई तक काशी में शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव व आधुनिक जरूरतों के मद्देनजर मंथन करेंगे। 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक मिशन के तहत इस सम्मेलन का आयोजन स्कूल ऑफ एजूकेशन, बीएचयू कर रहा है। इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थानों के लगभग 19 कुलपति व निदेशक हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही छह पूर्व कुलपति व एआइयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) के पूर्व अध्यक्ष विभिन्न विषयों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रारुप, गुणवत्ता निर्धारण, उच्च शिक्षा का अंतरराष्ट्रीय पैमाना, विविधता व समावेशन, छात्र सहयोग कार्यक्रम, प्लेसमेंट, छात्र समस्या आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही प्रतिभागियों में बदलते शैक्षणिक परिवेश के मुताबिक नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर भी जोर दिया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन सेंट्रल ऑफिस स्थित कमेटी कक्ष में दोपहर बाद किया गया। वहीं अन्य सत्रों का आयोजन एलडी गेस्ट हाउस में होगा। सम्मेलन में बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह, प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, प्रो. वाईसी सिम्हाद्री सहित प्रो. कमलेश पी जोशीपुरा-पूर्व कुलपति सौराष्ट्र विवि, प्रो. जीएस परासर- पूर्व कुलपति नागपुर विवि, प्रो. गिरीश्वर मिश्रा- पूर्व कुलपति महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय ङ्क्षहदी विवि वर्धा, प्रो. आरपी दास- कुलपति बेहरमपुर विवि-ओडिशा, प्रो. नागेश्वर राव- कुलपति इग्नू नई दिल्ली आदि शामिल रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.