RGA News, चंपावत
संवाद सहयोगी चम्पावत जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को हरेला पर्व पौधरोपण के स...
चम्पावत : जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को हरेला पर्व पौधरोपण के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरेला पर्व पर जिले में वृहद पौधरोपण हुआ। जिला मुख्यालय में लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर जिलाधिकारी एसएन पाण्डे के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूल्ड आवास, गौड़ी नदी के किनारे खाली पड़ी सरकारी एवं वन पंचायत की भूमि पर पौधरोपण किया। साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी अपने परिसर में पौधरोपण किया गया।
पूल्ड आवास व गौड़ी में हुए पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों से प्रत्येक माह अवकाश के दिन सामुहिक रूप से पौधों की देखरेख करने को कहा। उन्होंने कहा पौधरोपण करना ही नहीं बल्कि उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करना सबसे बड़ा कर्तव्य होगा। अधिकारी व कर्मचारियों ने पौधों को बचाने का संकल्प लिया। हरेला के अवसर पर पूरे जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर बाज, बुराश, खर्सू, उतीस, देवदार, सिटरस आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिलाधिकारी ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर के जनपद के समस्त नागरिकों से कम से कम एक पौध रोपित करने की अपील की है। पौधरोपण के लिए पौध वन विभाग व उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ एसपी ददन पाल, एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गब्र्याल और शिप्रा जोशी, पीडी एचजी भट्ट सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में सीएमएस आरके जोशी के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ जिसमें सीएमओ आरपी खंडूरी ने भी भाग लिया। सीएमओ कार्यालय, ऊर्जा विभाग, युवा कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों में भी पौधे रोपित किए गए। ========== आरसेटी में पौधरोपण के साथ हुआ ड्रेस कोड का शुभारंभ
चम्पावत : आरसेटी परिसर में भी निदेश जनार्दन चिल्कोटी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के साथ ही आरसेटी ने अपने ड्रेस कोड का शुभारंभ किया। निदेश चिल्कोटी ने बताया अब आरसेटी में सभी कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थियों का ड्रेस कोड जारी हो गया है। इस अवसर पर आरसेटी के छवि दत्त, राजेश पंत, प्रकाश चंद्र जोशी, विजय सिंह लडवाल, महेंद्र सिंह पटवा, संतोष मेहता, भवान सिंह, दिलबर जोशी, गणेश दत्त पांडेय, भगवान सिंह ने माल्टा, नीबू, संतरे के पौधे रोपे।