
RGA News, रामपुर
भूमािफया पोर्टल पर प्रशासन द्वारा नाम डाले जाने के बारे में पूछे जाने पर सांसद आजम खां का कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ...
रामपुर:- जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें कब्जा करने के आरोप में फंसे सांसद आजम खां को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है। आजम पर इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
आजम पर दर्ज मुकदमों पर एक नजर
एक जूून 20019 : जौहर यूनिवर्सिटी में कोसी नदी क्षेत्र की पांच हेक्टेयर जमीन कब्जाने और सरकारी कार्य में बादा डालने के आरोप में नायब तहसीलदार केजी मिश्रा ने आजम खां और आले हसन खां पर अजीमनगर थाने में मुकदमा कराया।
12 जुलाई : जौहर यूनिवर्सिटी के लिए 26 किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने आजम खां और आले हसन खां पर अजीमनगर थाने में मुकदमा कराया। इसके बाद किसानों ने अलग-अलग तहरीर देकर आजम खां और आलेहसन कां के खिलाफ मुकदमे कराए।
13 जुलाई : आलियागंज गांव के किसान बंदे अली मुकदमा कराया।
14 जुलाई : आलियागंज गांव के किसान मोहम्मद अहमद ने रिपोर्ट कराई।
16 जुलाई : आलियागंज गांव के किसान कल्लन ने मुकदमा कराया।
17 जुलाई : एक दिन में आठ मुकदमे दर्ज हुए। आलियागंज गांव के किसान मतलूब, नासिर, हनीफ, नाजिम, नब्बू, जुम्मा, शफीक अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम ने जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के आरोप में आजम खां और आले हसन खां पर अजीमनगर थाने में मुकदमा कराया।