![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, चंपावत उत्तराखंड
चम्पावत जिला कार्यालय सभागार में शनिवार को शौर्य दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर...
चम्पावत : जिला कार्यालय सभागार में शनिवार को शौर्य दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने कहा शौर्य दिवस पर वीर नारियों, कारगिल युद्ध के घायल सैनिकों एवं स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने अधिकरियों से कहा वर्षा सीजन को देखते हुए सैनिक कल्याण कार्यालय के आस-पास खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण करने के बाद सारे कार्यक्रम वन पंचायत हाल में आयोजित कराएं।
एडीएम टीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल (रि.) एमएस जोधा ने बताया शौर्य दिवस के अवसर पर 11 बजे से शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद पुलिस बल द्वारा सलामी दी जाएगी। सलामी के बाद कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। बाद में वन पंचायत हॉल में सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सास्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा तथा वीर नारियों, कारगिल युद्ध में घायल सैनिकों का सम्मान करने के बाद स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने शौर्य दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम पाटी शिप्रा जोशी, पीडी एचजी भट्ट, डॉ. कीर्ति बल्लभ शक्टा, भैरव दत्त राय, ईई आरडब्ल्यूडी केके जोशी, सिंचाई एससी रावत, जल संस्थान बिलाल युनुस, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, खेल अधिकारी आरएस धामी आदि अधिकारी मौजूद रहे।