RGA News,
जले में सब्जियों के भाव में जिस तरह उछाल आया है उससे गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग का बजट बिगड़ चुका है।...
दर्शन सिंह, फिरोजपुर : जिले में सब्जियों के भाव में जिस तरह उछाल आया है उससे गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग का बजट बिगड़ चुका है। धान की रोपाई शुरू होने पर सब्जियों के दाम में नाममात्र वृद्धि हुई थी, लेकिन इसी सप्ताह हुई बारिश का सीधा असर सब्जियों पर पड़ा है। बीते एक सप्ताह के दौरान हरेक सब्जी के भाव में दोगुना इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
खुदरा भाव में आए उछाल से बीस रुपये तक बिकने वाला टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मटर 30 रुपये से 40 रुपये से बढ़कर अब 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ग्राहकों को मिल रहा है। फिरोजपुर शहर के निवासी दीपक कुमार, रिकू, विक्की, रामू, अमित, रामलाल, संतोख सिंह आदि का कहना है कि चार दिन पहले हुई बारिश से सब्जियों के भाव में इतनी तेजी नही थी, जितनी बाद में आई है।आलू पहले ही 20 रुपये तो प्याज 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था, लेकिन 10 से 15 रुपये बिकने वाले कद्दू का भाव 50 रुपये से ज्यादा हो चुका है, जबकि भिडी जोकि 20 रुपये बिकती थी, अब 40 रुपये से 50 रुपये बिक रही है। हर सब्जी का दाम 40 रुपये से कम नहीं है। इससे गृहणियों का बजट बिगड़ गया है।
व्यापारी वर्ग के मुताबिक फिरोजपुर में पैदा होने वाली सब्जियों की पैदावार एक बार खत्म हो चुकी थी। बारिश के कारण बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक भी कम हो गई है। यह कारण है कि सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है। फिरोजपुर में अरबी की बंपर फसल होने के बावजूद यहां पर इसका खुदरा दाम 40 रुपये है।
प्रति किलो सप्ताह पहले अब
कद्दू 10 से 15 रु - 50 रु
भिडी 20 रु 50 रु
टमाटर 20 से 25 रु 40 से 50 रु
मटर 30 से 40 रु 80 से 100 रु
अदरक 100 रु 150 रु से ज्यादा
प्याज 20 रु -- 25 रु
बैगन बैगनी 20 रु 40 रु
आलू 15 रु 20 रु
पैठा कद्दू 10 रु 30 रु
शिमला मिर्च 20 रु 40 से 60 रु
तोरी 10 से 20 रु 40 रु
करेला 10 से 20 रु 40 रु
अरबी 20 रु 40 रुपये।