RGA News, उत्तर प्रदेश आगरा
सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर में लगेगा मेला। व्यवस्थाओं के लिए समिति गठित।...
आगरा:- ये खबर बच्चों के लिए अच्छी है। उनके लिए खुश होने वाली बात है। शहर के प्रमुख बल्केश्वर मेले में इस बार कोई भी झूला 10 रुपये से ज्यादा महंगा नहीं होगा। मेले के आयोजन की तैयारियों में जुटी समिति ने यह फैसला लिया है।
सावन मास के दूसरे सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर मेले के लिए बल्केश्वर पर्यावरण मेला समिति का गठन किया गया। बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या विद्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ममता शर्मा अध्यक्ष, गिर्राज बंसल महामंत्री और कोषाध्यक्ष वीके अग्रवाल बनाए गए। मेले का उद्घाटन 28 जुलाई को बल्केश्वर पार्क मुख्य द्वार पर किया जाएगा। मेले का संयोजक पार्षद अमित ग्वाला, विमला गुप्ता, हरिओम गोयल, संरक्षक डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. सुदर्शन सिंघल, नरेन्द्र तनेजा, मनमोहन चावला, महंत सुनील नागर आदि को बनाया गया है। इस बार हाथ से चलने वाले झूलों की दर पांच रुपये और इंजन से चलने वाले बड़े झूलों की दर 10 रुपये तय की गई है। बैठक में रमन लाल अग्रवाल, डॉ. नरेश अरोड़ा, चंद्रभान कहरवार, अजय शर्मा, गौरव सिंह, प्रदीप वाल्मीकि, मनोज तोमर आदि मौजूद रहे।